मल्हारगंज: इंदौर में फिर होगा स्वास्थ्य का महाकुंभ, 12वीं बार दौड़ेगा इंदौर, इस बार 'दिल से दौड़े, दिल के लिए' थीम पर होगी मैराथन
स्वच्छता के साथ अब फिटनेस में भी इंदौर नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। शहर की प्रतिष्ठित संस्था एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स अपने बहुप्रतीक्षित आयोजन “इंदौर मैराथन” के 12वें संस्करण की तैयारियों में जुट चुकी है। इस वर्ष यह आयोजन 1 फरवरी 2026 को “स्वास्थ्य का कुंभ” के रूप में आयोजित होगा।मैराथन शहर के विभिन्न पॉइंट्स से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हो