बोलबा: बोलबा कर्रामुंडा कैलाशधाम में देवउठान के मौके पर तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव शुरू
Bolba, Simdega | Oct 31, 2025 बोलबा के कर्रामुंडा कैलाशधाम में शुक्रवार को दिन के 12:00 से देवठान के मौके पर तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव का शुरुआत हुआ ।पहले दिन 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन की शुरुआत हुई वहीं दूसरे दिन वही भजन समापन तथा अंतिम दिन समापन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हवन पूजन आदि आयोजित होगी जिसमें डीसी तथा कोलेबिरा विधायक शामिल होंगे।