विगत कुछ दिनों सतना शहर में आपराधिक वारदातो का सिलसिला बढ़ा है।हर दूसरे दिन मामले प्रकाश में आ रहे है।नशीली कफ सिरप व अवैध शराब कई जगह बेची जा रही है।जिस वजह से आपराधिक वारदाते बढ़ी है।जिस बात का ख्याल रख नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने दल बल के साथ गस्त लगाते हुए अपराधियो को किया आगाह।