कुंडा: मिरगढ़वा चौराहे के पास बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई विचलित कर देने वाली तस्वीर
मानिकपुर के मिरगढ़वा चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने दुकान पर खड़े लोगों को कुचल दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीओ ने बुधवार सुबह 8 बजे बताया की की हादसे में डॉ. मधुर प्रकाश सोनकर, अरुण कुमार यादव और नन्हे सरोज की मौत हो गई, जबकि शिल्पा,दिशा साहनी और शक्ति मिश्रा गंभीर रूप से घायल हैं और इलाजरत हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।