झंझारपुर: संतनगर गांव के विष्णुधाम में छह दिवसीय कार्तिक पूजनोत्सव शुरू, 501 नवयुवतियों ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
झंझारपुर प्रखंड के संतनगर गाँव स्थित विष्णुधाम में शनिवार को हर्षोल्लास के माहौल में छह दिवसीय कार्तिक पूजनोत्सव का शुभारंभ हुआ। विष्णु धाम संतनगर गांव में कार्तिक अर्चना पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।