कैराना: विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में कैराना कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी आसिफ ने एसपी के आदेश पर कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उनकी मुलाकात झिंझाना निवासी रिश्तेदार वाजिद से हुई थी। वाजिद का छोटा भाई जुनैद साउथ अफ्रीका में रहता है। व्हाट्सएप कॉल के जरिए वाजिद ने जुनैद से उसकी बात कराई। जुनैद ने खुद को विदेश में नौकरी लगवाने का एजेंट बताया।