नैनपुर: आबकारी अधिकारी ने नगर के रेस्टोरेंट व ढाबों में की कार्रवाई, 60 पाव देसी मदिरा जब्त
कलेक्टर एवं एसडीएम नैनपुर आशुतोष ठाकुर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे के मार्गदर्शन में शनिवार शाम 4 बजे मदिरा के अवैध संग्रहण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें नैनपुर के रेस्टोरेंट एवं डब्बो में राजस्व विभाग एवं आबकारी के सहयोग से मदिरा की अवैध विक्रय पर भविष्य देकर 60 पाव देसी मदिरा प्लेन जप्त कर तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये।