हमीरपुर: बैलग गांव में माता की हत्या मामले में बोले एसपी भगत सिंह, बेटे ने ही फैलाई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की अफवाह
बैलग गांव में बेटे के द्वारा माता की प्रेस से हत्या मामले में एसपी हमीरपुर भगत ंिसह ने खुलासा किया है। एसपी के अनुसार पहले मृतक के 24 वर्षीय बेटे ने माता की मौत को लेकर बाहर से आए हुए नकाबपोश लोगों की अफवाह फैलाई थी लेकिन पुलिस ने छानबीन में पाया है कि घर में दोनों ओर अंदर से कुंडियां लगी हुई थी जिससे बाहर से कोई भी अंदर नही आया है ।