गौरीगंज: अमेठी जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा, दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।