रतनगढ़: रतनगढ में गोपाष्टमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने गोसेवकों और गो रक्षकों का किया सम्मान
रतनगढ में गोपाष्टमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से गुरुवार को श्री कृष्ण पिंजरापोल गौशाला में गोसेवकों एंव गो रक्षको का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। संत आन्दगीरीजी महारज के सानिध्य एंव पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग मौजूद थे।