कलान: कलान में पाइप कॉलोनी की पानी टंकी पर चढ़ी 5 महिलाएं, दुकानों से अवैध कब्जे हटाने की कर रही हैं मांग
शाहजहांपुर जनपद के कस्बा कला के पाइप कॉलोनी में बनी पानी की टंकी पर गुरुवार सवेरे करीब 7:00 बजे 5 महिलाएं गुड्डी देवी शिखा शकुंतला तुलसी एवं रागनी पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से उनकी मांगे पूरी न होने पर कूद कर आत्महत्या करने की बात कही जा रही।