कुशलगढ़: आमलीपाड़ा में बीएलओ ने एस आईआर कार्य पर भरे परिगणना प्रपत्र, वोट्स में उत्साह का माहौल
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के आमलीपाड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बीएलओ राम शंकर डामोर ने आज मंगलवार सुबह 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एस आई आर के तहत ग्रामीण अंचल में परीगणना प्रपत्र भरने का कार्य किया जा रहा है वोट्स के घर जाने पर उनके फोटो नहीं मिल रहे हैं वोटर फोटो खिंचवाने जाते हैं तो वह काम पेंडिंग रह जाता है दूसरी समस्या किसान खेतों में लगे हुए हैं उ