पुष्पराजगढ़: घोड़े पर सवार होकर नर्मदा परिक्रमा करते हुए एक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचा
मंगलवार 4:00 बजे मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहा है एक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचा जो की घोड़े पर मां नर्मदा की परिक्रमा करने के लिए निकला हुआ है। श्रद्धालु ने अपना नाम देवीदीन निवासी देवास बताया उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा का फल मेरे साथ इस घोड़े को भी प्राप्त होगा अपनी सुविधा के अनुसार वह घोड़े के साथ परिक्रमा कर रहे हैं।