धनबाद/केंदुआडीह: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, रणधीर वर्मा चौक से हुई शुरुआत
धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रणधीर वर्मा चौक से शुरू हुई रैली में स्वास्थ्यकर्मी, छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल हुए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एड्स से बचाव के उपाय बताए। सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जानकारी और जागरूकता ही इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।