मगरलोड: मजदूरी के बाद नहीं मिला मजदूर का मेहनताना, कलेक्टर से मजदूरी का पैसा दिलाने की की गई मांग
मजदूर ने कलेक्टर से मजदूरी का पैसा दिलाने की मांग की है शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर संतोष मोंगराज निवासी मेघा ने बताया कि वह वर्ष 2010 - 11 में और 2017 -18 में कैंप मद व मनरेगा योजना के तहत ग्राम गिरौद में चौकीदारी और मजदूरी का काम किया था जिसे मजदूरी का पैसा खाते में आने की बात कही गई थी