रानीश्वर: बाबा तिलका मांझी युवा क्लब के फुटबॉल टूर्नामेंट में हेम्ब्रम छात्रावास शिकारीपाड़ा बना विजेता
बुधवार 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार छाता मेला व विश्वकर्मा पूजा के शुभारंभ पर बाबा तिलका मांझी युवा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन टोंगरा पुराना फुटबॉल मैदान में किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला हेम्ब्रम छात्रावास शिकारीपाड़ा और सहदेव एलादश मसलिया के बीच खेला गया खेल काफी रोमांचक रहा निर्धारित समय तक दोनों टीम अपराजित रहे जिसके बाद...