घाघरा: नौनी गांव में पांचों पांडव मेले का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक परंपरा की झलक देख झूमे लोग
Ghaghra, Gumla | Nov 10, 2025 घाघरा प्रखंड के नौनी गांव में पांचों पांडव मेला समिति द्वारा पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ घाघरा थाना के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राहुल कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य रामरीत उरांव,सरना प्रार्थना सभा प्रचारिका चिंतामणि उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।