चकिया पिपरा: चकिया एनएच-28 स्थित परसौनी खेम टॉल प्लाजा परिसर में मेगा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चकिया एनएच-28 स्थित परसौनी खेम टॉल प्लाजा परिसर मे मेगा छात्रवृति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमार गिरी ने दीप प्रजवल्लित कर शुभारंभ किया। 51 विद्यार्थियों को दस दस हजार का चेक एंव प्रशस्ति पत्र दिया गया है। जानकारी शुक्रवार शाम करीब 04 बजे मिली।