करसोग: करसोग में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को मिली तीन-तीन बिस्वा जमीन
Karsog, Mandi | Oct 29, 2025 एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत करसोग के दो अनाथ बच्चों — सोहन लाल और शेरू राम, निवासी गांव सोपा — को तीन-तीन बिस्वा जमीन आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में करसोग दौरे के दौरान यह जमीन प्रदान की।