शिकोहाबाद: कन्थरी तिराहा से शिकोहाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी को पकड़ा
शिकोहाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी अजय पुत्र हरी सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अजय पुत्र हरी सिंह, निवासी माडई फतेहपुर,थाना शिकोहाबाद को मुखबिर की सूचना पर कन्थरी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें वर्ष 2024 में धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज मुकदमा भी शामिल है।