नवलगढ़: मुकुंदगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध की शिकायत में संलिप्त एक खाताधारक को किया गिरफ्तार
साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुकुंदगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध खाताधारक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों और बैंकों से प्राप्त संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर जांच की गई।