रन फॉर केटीएस 04: BHU में मैराथन का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग, कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Sadar, Varanasi | Nov 30, 2025 वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में सुबह एक नया उत्साह देखने को मिला, जब काशी–तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत‘रन फॉर केटीएस 4.0’ में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जो मालवीय भवन से शुरू होकर रविदास गेट तक जाने वाली इस दौड़ ने न केवल परिसर को ऊर्जा से भर दिया, बल्कि विविधता में एकता के संदेश को भी प्रभावी रूप से प्रसारित किया।