कोतमा: कोतमा पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरणकर्ता को ओडिशा से किया गिरफ्तार
Kotma, Anuppur | Dec 1, 2025 कोतमा पुलिस ने सोमवार 4:00 नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर दोस्ती करते हुए अपहरण कर ले जाने के आरोपी अफरीद खान उर्फ बबलू पिता बासा उर्फ बादशाह खान निवासी सरोढा को 700 किलोमीटर दूर उड़ीसा से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेशकिया। इसके साथ ही नाबालिक किशोरी को भी दस्तयाब कर परिजनों को सोपा गया।