लक्सर: नगर पालिका ने आवारा पशुओं के लिए वीर नगर में गौशाला के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा
लक्सर नगर व आस-पास के इलाकों में आवारा पशु ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं जहां एक तरफ लक्सर नगर मैं सड़कों चौराहों पर आवारा पशुओं की भरमार है वहीं देहात क्षेत्र में भी और आवारा पशु किसानों ग्रामीणों की फसलों को चट कर रहे हैं। नगर क्षेत्र मैं पशुशाला। न होने की वजह से यह समस्या और अधिक बढ़ती जा रही है है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लक्सर