अजीतमल: एकता और श्रद्धा की मिसाल: सेंगनपुर में भागवत कथा समापन पर भंडारा, नाव से भेजा गया प्रसाद
अयाना के बीहड़ पट्टी के सेंगनपुर स्थित कुंवर भाव सिंह बाबा मंदिर पर सोमवार को भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले आचार्य प्रदीप मंजुल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवाया। जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति डाल कर विश्व के कल्याण की कामना की। इसके बाद कन्या भोज व भंडारा शुरू करवाया गया। इस दौरान आयोजकों की ओर से एकता की मिसाल पेश की है। भरे