चरखी दादरी: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चरखी सहित कई गांवों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माडल दादरी जिला बनाओं संगठन के तत्वावधान में गांव चरखी, पैंतावास, पांडवान, ढाणी, कितलाना, कलियाणा, गुडाणा, बलाली , छिल्लर - सतोकपुरा, रामनगर, झिंझर , सहित विभिन्न गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 768 के स्वास्थ्य की जांच की।