नीमच: नीमच सब्जी मंडी में यातायात पुलिस की सख्ती, अव्यवस्था हटाकर विक्रेताओं को दी गई समझाइश
नीमच सब्जी मंडी के सामने लंबे समय से बनी अव्यवस्थाओं और जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे करीब कार्रवाई करते हुए मंडी क्षेत्र में सख्त व्यवस्था लागू की। टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से ठेले, गाड़ियां और दुकानों के आगे फैले सामान हटवाए तथा विक्रेताओं को निर्धारित दायरे में ही खड़े रहने की समझाइश दी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोब