महसी: चहलारी घाट पर CO की अगवाई में चला वाहन चेकिंग अभियान, 4 ट्रक सीज और 12 भारी वाहनों का हुआ चालान
हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच सीतापुर मार्ग पर चहलारी घाट पुल के पास CO महसी डीके श्रीवास्तव की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां से निकलने वाले हर भारी वाहनों का वाहन प्रपत्र ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात चेक किए गए।CO डीके श्रीवास्तव ने बताया की ट्रैफिक नियमों का न पालन करने वाले 4 ट्रक को सीज तथा 12 भारी वाहन का चालान किया गया है