हातोद: हातोद क्षेत्र के पलिया में कुर्सी पर बैठने को लेकर युवक से मारपीट, मामला दर्ज
Hatod, Indore | Sep 17, 2025 हातोद हातोद थाना क्षेत्र में कुर्सी पर आगे बैठने की बात को लेकर युवक के साथ जमकर मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी हातोद पुलिस ने बुधवार 4:00 बताया कि घटना बुधवार सुबह 12:00 की है जहां युवराज नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि सावन और सुमित और उसका साथी दीपक ने कुर्सी पर आगे बैठने की बात को लेकर विवाद किया जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की और उस