कटकमदाग: 1001 दीपों से जगमगाया नृसिंह स्थान, कार्तिक पूर्णिमा मेले का हुआ शुभारंभ
देवउठान एकादशी के शुभ अवसर पर शनिवार को संध्या छः बजे हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां स्थित प्रसिद्ध नृसिंह स्थान मंदिर में 1001 घी के दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा सह नृसिंह स्थान मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया।