छानबीला पुलिस को मिली बड़ी सफलता , सवा लाख रुपए की पकड़ी अवैध शराब शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के छानबीला थाना पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए , शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक बोलेरो कार को पकड़ा है , कार में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी , पुलिस ने बोलेरो कार एवम अवैध शराब को जब्त कर तीन लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है , छानबीला पुलिस से मिली....