कुर्था: फुलसाथर पंचायत के ग्रामीणों का ऐलान, कहा- “स्कूल नहीं तो वोट नहीं”, करेंगे मतदान का बहिष्कार
Kurtha, Arwal | Oct 31, 2025 फुलसाथर के ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधा की कमी से नाराज होकर आगामी चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वर्षों से प्राथमिक विद्यालय नहीं है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक गांव में स्कूल की स्थापना नहीं होगी, तब तक वे किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।