रविवार सुबह के समय शहर के मोहल्ला चौकाबाग निवासी एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया था। वहीं उक्त मामले में नया मोड़ सामने आया है। जहां मृतका के पिता ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए हैं।