मंझनपुर: मछौली गांव के पास फंदे से लटका मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता, अर्धनिर्मित मकान में मिली लाश
कौशांबी में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम मछौली निवासी कुलदीप कुमार (28) पुत्र रामध्यान उर्फ सुतुन का शव मंगलवार शाम लगभग 4 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। कुलदीप दो दिन पूर्व रविवार को घर में झगड़ा होने के बाद कहीं चला गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।