डलमऊ: नरसवा गांव की खुशबू पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री और उसके पति पर अभद्रता करने का लगाया आरोप
शनिवार को समय लगभग 5:00 बजे डलमऊ तहसील क्षेत्र के नरसवा गांव की रहने वाली खुशबू पटेल ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को शिकायत करते हुए बताया कि मेरे गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा केंद्र पर न बांटकर राशन घर पर बांटा जाता है, यही नहीं जब मैं राशन लेने गई तो कार्यकत्री व उसके पति के द्वारा मुझसे अभद्रता की गई है। एसडीएम ने कहा कि जांच कर करवाई की जाएगी।