पलेरा: पलेरा विद्युत विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहीं विद्युत मोटरों को ज़ब्त किया
पलेरा विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत अवैध रूप से चल रही विद्युत मोटरों को जप्त किया।विद्युत विभाग सहायक अभियंता लक्ष्मन प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम के साथ बूदौर, लिधौरा, टौरी में चेकिंग के दौरान करीब 10 विद्युत मोटरों को जप्त किया।जो कि बिना विद्युत कनेक्शन की अवैध रूप से चलाई जा रही थी।यह चेकिंग लगातार जारी रहेगी।