सरायपाली: अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
शनिवार 22 नवम्बर 2025 सुबह 6 बजे सरायपाली सिंघोडा थाना पुलिस ने ग्राम गहनाखार–परसकोल मार्ग पर दबिश देकर 06 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महादेव सिदार (45) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 लीटर की पीली जर्किन और 1 लीटर की सफेद बोतल में हाथ भट्ठी निर्मित देशी शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई।