सुवासरा: भू माफिया आरोपी अमजद पठान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंदसौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
सुवासरा थाना क्षेत्र के आरोपी अमजद पठान के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज हैं ।आरोपी से कई लोग प्रताड़ित भी थे, भू माफिया अमजद पठान द्वारा शासकीय भूमि को अपनी बताकर भोले वाले लोगों को लूटने का कार्य फर्जी रजिस्ट्री करवा कर करता था। इससे प्रताड़ित लोगों द्वारा थाने में जाकर मामले दर्ज करवाएं।उसके बाद पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कश्ते हुए फरार आरोपी को पकड़ा।