टेटिया बम्बर: खड़गपुर: बातों में उलझाकर दुकान के गल्ले से ₹10,000 लेकर उचक्का फरार, सीसीटीवी में कैद
रविवार की शाम7 pm मुख्य बाजार में एक दुकान से ग्राहकों को बातों में उलझाकर एक उचक्का गल्ला में रखा नकद दस हजार रुपया उड़ा लिया और फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खास बाजार स्थित पवन चौरसिया के इलेक्ट्रानिक दुकान में एक लड़का एलईडी बल्ब खरीदने के बहाने आया और खरीदारी के दौरान उसने दुकानदार से पांच सौ रुपए का खुल्ला मांगा। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि खुल्ला