अरनोद: अरनोद लैंप्स केंद्र पर यूरिया खाद के लिए लगी लंबी कतारें, पुलिस का जाप्ता रहा मौजूद
सीजन की फसलों के लिए आवश्यक यूरिया खाद की मांग बढ़ने के साथ ही सोमवार को अरनोद लैंप्स केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली और थैले लेकर खाद केंद्र पहुंचने लगे। दोपहर तक लैंप्स परिसर के बाहर लंबी कतारें लग गईं,जहां किसानों को अपनी बारी के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा।