अंजड़: 17 साल के युवक ने 6 लाख चावल के दानों से बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, गिनीज बुक में भेजा
Anjad, Barwani | Nov 29, 2025 अंजड के 17 वर्षीय राहुल चौहान ने 6 लाख चावल के दानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अनोखी तस्वीर बनाई है। इस तस्वीर को बनाने में राहुल ने 26 दिनों तक रोज 10 से 12 घंटे मेहनत की है और इसमें लगभग 4 किलो 300 ग्राम चावल के 6 लाख दाने इस्तेमाल किए गए है, युवक राहुल चौहान ने बताया कि कि वह मोदी जी का बड़ा प्रशंसक है और उनकी सोच और कामों से प्रभावित हुए हैं।