हर्रैया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में विधायक अजय सिंह ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
Harraiya, Basti | Sep 17, 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत का हरैया विधायक अजय सिंह ने उद्घाटन किया है। इस दौरान वहां लगाए गए स्वास्थ्य मेले में तमाम लोगों की सेहत भी जांची गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सुझाव प्रदान किए गए । हर्रैया विधायक अजय सिंह के साथ तमाम अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।