इंदरगढ़: नगर सेवडा रोड पर गांजे की बिक्री को लेकर महिला ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
इंदरगढ़ नगर में सेवड़ा रोड बावड़ी सरकार मंदिर के साथ गाजा खरीदने को लेकर एक महिला एवं युवक के बीच गाली गलौज एवं मारपीट का आज बुधवार 5 बजे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक गांजा खरीदने को लेकर महिलाको गालियां दे रही है महिला ने भी जवाब में गालियां दी युवक के साथ चप्पलों से मारपीट की वीडियो 1 महीने पुराना बताया जा रहा है ।