परसवाड़ा: परसवाड़ा: दुकानों के आंबटन में अन्याय का विधायक ने लगाया आरोप, फुटकर विक्रेताओं को आंबटित हों दुकानें
परसवाड़ा मुख्यालय में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों के आंबटन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। लंबे समय से सड़क किनारे दुकानें चलाने वाले फुटकर विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि निर्माण के समय ग्राम पंचायत ने उन्हें प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया था, पर अब जनपद पंचायत द्वारा दुकानों का आवंटन प्रभावशाली लोगों को किया जा रहा है।