सुमेरपुर: निंबेश्वर महादेव मंदिर के ट्रक्स अध्यक्ष के खिलाफ खटीक समाज ने किया प्रदर्शन, CM के नाम SDM को ज्ञापन दिया
Sumerpur, Pali | Oct 28, 2025 सांडेराव स्थित गोडवाड़ खटीक समाज विकास समिति ने निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष के खिलाफ भवन के पुनर्निर्माण कार्य को रोक कर व मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे ज्ञापन देकर कार्यवाही की की मांग खटीक समाज ने सुमेरपुर शहर में निकाली बाइक रैली जताया विरोध।