रतलाम नगर: एक दिवस एक रोड" अभियान के तहत रतलाम पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु की गई कार्यवाही।
रतलाम एक रोड” अभियान के अंतर्गत रतलाम शहर में यातायात को सुगम व व्यवस्थित बनाने हेतु विशेष कार्यवाही की गई। सोमवार को 11:00 अभियान के तहत सैलाना बस स्टैंड, शहर शराय, रानीजी मंदिर क्षेत्र तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।