कुंडम: बैरागी में तेज रफ्तार बाइक चालक ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मारकर किया घायल, मामला दर्ज
कुंडम थाने में सुग्रीव बर्मन नीवासी ककरहटा ने सोमवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह मजदूरी का काम करता है।उसका भाई धनीराम भी साथ मे काम करता है।बीती शाम वह और दिनेश सोनी और दूसरी बाइक में भाई धनीराम और शैलेंद्र थे।जैसे ही वह लोग बैरागी पहुँचे पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने उंसके भाई की बाइक में टक्कर मारदी जिससे भाई और शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।