कहरा: रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट के सफर कर रहा नाइजीरियाई नागरिक पकड़ा गया, पुलिस ने कोर्ट भेजा
Kahara, Saharsa | Nov 29, 2025 बीती देर रात कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से टी.टी. ने बिना टिकट यात्रा कर रहे विदेशी नागरिक को पकड़ कर रेल पुलिस को सौंप दिया।रेल पुलिस के जांच में विदेशी नागरिक ने खुद को नाइजेरिया का रहने वाला बताया। परंतु उसके पास न वीजा और न ही पासपोर्ट मिला। उसने पूर्णियां के चंपानगर स्थित अपने मित्र से मिलने जाने की बात बताया।रेल पुलिस मामला दर्ज कर रेल कोर्ट भेज दिया।