खड़गपुर: छात्र साहिल की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सन्नी कुमार गिरफ्तार, जेल भेजा गया
बीते 12 नबंवर को नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी के हॉस्टल में रह रहा गंगटा थाना क्षेत्र के पोकरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह का कक्षा तीन का 10 वर्षीय छात्र साहिल कुमार की मौत मामले का मुख्य आरोपी सन्नी कुमार को खड़गपुर पुलिस ने सोमवार 3:00 p.m को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . इस संबंध में जानकारी देते हुए खड़गपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शि