सीहोर नगर: सीहोर जिले के 107 स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित, कलेक्टर के निर्देश पर ज़िले में विशेष अभियान जारी
कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में संचालित किए जा रहे "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0" के तहत सीहोर सीहोर जिले के 107 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री बाला गुरु के. ने कहा है।